पटना:पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas 2022) में शामिल होने वाले कई बच्चे फूड प्वाइजनिंग (Children Sick In Bihar Diwas Program) के शिकार हो गए थे. मामले की जांच के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था. जांच टीम की ओर से मामले की जांच कर ली गयी. टीम जल्द ही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद में उठा स्कूली बच्चों के फूड प्वाइजनिंग का मुद्दा, विपक्ष के साथ-साथ BJP ने भी की जांच की मांग
सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग के हुए थे शिकार बोली सिविल सर्जनः मामले में पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. टीम ने आयोजन स्थल गांधी मैदान, पीएमसीएच और बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल जाकर जांच की. सभी छात्र-छात्राओं का बयान लिया जा चुका है. टीम की ओर से बच्चों के रहने और खाने की व्यवस्था का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. टीम की ओर से जल्द ही रिपोर्ट डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को सौंप दिया जायेगा.