पटना:बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव केस (Corona positive case in Patna) की संख्या सर्वाधिक है. पटना में किसी दिन कम तो किसी दिन अधिक मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को पटना में कोरोना के 3 नए मामले मिले हैं और 6 मामले फॉलोअप में पॉजिटिव मिले हैं. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 से अधिक हो गई है. ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स इनडोर स्टेडियम में बने डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर (District covid care center) की शुरूआत की.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने भी माना पटना में बढ़ रहा कोरोना, सचेत रहने की जरूरत
जिलाधिकारी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया और इस मौके पर सभी 112 बेड का घूमकर जायजा लिया. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर का संचालन केयर इंडिया के माध्यम से होगा. जहां डॉक्टर्स फॉर यू के चिकित्सक मौजूद रहेंगे और जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सकों और कर्मियों की भी तैनाती जरूरत के अनुसार की जा सकती है.
पटना में 112 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है, जिसमें सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा 9 बेड एचडीयू यूनिट में उपलब्ध है. जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने इसका उद्घाटन करने के बाद पूरे केयर सेंटर का भ्रमण किया और कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट का भी मुआयना किया. साथ ही साथ सेंटर पर उपलब्ध लगभग 350 सिलेंडर की चेकिंग की. जिलाधिकारी ने तमाम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जो सेंटर पर उपलब्ध है. सेंटर पर 10 लीटर, 5 लीटर और 3.5 लीटर की क्षमता के 100 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद हैं.
साथ ही इस मौके पर सिविल सर्जन ने केयर सेंटर के दवाई यूनिट में जाकर तमाम दवाइयों का निरीक्षण किया. जरूरत की सभी दवाइयों की उपलब्धता है या नहीं यह सुनिश्चित की, इसके साथ ही दवाइयां सही हालात में है या नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त की.
जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 112 बेड का डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर की एक बार फिर से शुरुआत की है. यहां सभी बेड पर पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध है. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी काफी संख्या में यहां मौजूद है.