पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार को बाकरगंज के एसएस ज्वेलर्स में लूट (Looted in SS Jewelers of Bakarganj of Patna) की घटना के बाद पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ की हिंदी भवन सभागार में पटना डीएम के साथ बैठक (Patliputra Sarafa Association Meeting with DM and SSP in Patna) हुई. जिलाधिकारी के सामने स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की. व्यापारियों का कहना था कि हालात यहां ये हो गए हैं कि कोई भी अपराधी आकर स्वर्ण व्यवसाईयों को लूटकर चला जाता है.
ये भी पढ़ें-बाकरगंज लूटकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, 14 करोड़ की ज्वेलरी और 4 लाख कैश की हुई थी लूट
स्वर्ण व्यवसाईयों ने कहा कि अगर जिलाधिकारी और इस बैठक में मौजूद एसएसपी को बैठक में मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा हथियार भिड़ा दिया जाए, तो कैसा लगेगा. ठीक वैसा ही माहौल आज सर्राफा व्यवसायियों के साथ है. हिंदी भवन सभागार में ढाई घंटे तक पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के व्यवसायियों और जिलाधिकारी के साथ-साथ पटना एसएसपी की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान सर्राफा व्यवसाई संघ के लोगों ने कई तरह के सुझाव दिए हैं.
'मिले सुझाव को लेकर मुकम्मल गाइडलाइन बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. तो वहीं, पैंथर मोबाइल से मोबाइल गस्ती बढ़ाने के दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं. पुलिस व्यवसाई संवाद प्रत्येक माह के पहले रविवार को आयोजित की जाएगी. प्रत्येक 2 महीने पर पाटलिपुत्र सर्राफा व्यवसाई संघ के साथ एक बैठक की जाएगी.'- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना जिला अधिकारी.
सर्राफा व्यवसायियों ने जिलाधिकारी को बताया कि घटना के 45 मिनट तक वह पुलिस के आला अधिकारियों को कॉल करते रहे, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया गया. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने कहा कि अगर विलंब हुआ है तो जांच की जाएगी और संबंधित लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी.