बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना प्रमंडलीय आयुक्त का होटल मालिकों को निर्देश- 'लोगों को कमरा देने से पहले दें शराबबंदी की पूरी जानकारी' - etv bihar

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) पर सीएम नीतीश (CM Nitish) की समीक्षा बैठक के बाद प्रशासन ने भी सख्त रूख अपना लिया है. पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों और होटल मालिकों के साथ घंटों तक बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि होटल में आने वाले आगंतुकों को बिहार में जारी शराबबंदी का पूरा डिक्लेरेशन देने के बाद ही उनके कमरों को बुक करें.

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी

By

Published : Nov 22, 2021, 7:16 PM IST

पटना: राजधानी पटना मेंशराबबंदी (Liquor Ban) के बावजूद होटल में शराब पार्टी के खुलासे ने सिस्टम की नींद उड़ा दी है. जिसके बाद से ही शराबबंदी को लागू करने के लिए पटना के जिलाधिकारी, एसएसपी और कमिश्नर संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं. शराबबंदी को कैसे सफल बनाया जाए, शराब से जुड़े माफियाओं और शराब बेचने वालों पर कैसे शिकंजा कसा जाए जैसे कई सवालों को लेकर पटना के हिंदी भवन में होटल मालिकों के साथ घंटों चली बैठक में कमिश्नर ने कहा कि शराबबंदी के लिए जो कुछ भी संभव होगा, वह किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल... जल्द इसको हटाएं नीतीश: लालू यादव

राजधानी के हिंदी भवन सभागार में पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में घंटों चली बैठक के बाद जानकारी देते हुए संजय अग्रवाल ने बताया कि शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए पटना के कई होटल संचालकों के साथ पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में बैठक की गई.

देखें वीडियो

कई ऐसे होटल में जहां बाहर से लोग आकर रुकते हैं और स्थानीय लोग भी शरण लेते हैं, वैसे होटल मालिकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि होटल में आने वाले आगंतुकों को बिहार में जारी शराबबंदी का पूरा डिक्लेरेशन देने के बाद ही उनके कमरों को बुक करें. इसके साथ ही सभी होटल मालिकों को उनके होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. ताकि, किसी भी प्रकार की कोई घटना या फिर शराब की बरामदगी होने पर सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच की जा सकें.

ये भी पढ़ें-दारू के नाम पर दुल्हन के बेडरूम से बाथरूम तक घुस रही पुलिस.. भड़कीं राबड़ी ने नीतीश को बताया तानाशाह

''कई बार होटल स्टाफ की संलिप्तता भी सामने आई है, जहां होटल में रुके कस्टमर को होटल के स्टाफ ने ही शराब उपलब्ध करवाई है. इस बैठक में होटल मालिकों को उनके स्टाफ के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश जारी करने के आदेश दिए हैं. जल्द ही एयरपोर्ट और रेलवे अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी.''-संजय अग्रवाल, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि जल्द ही पटना के जयप्रकाश नगर हवाई अड्डा और पटना जंक्शन के अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी. पटना एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को भी जानकारी होनी चाहिए कि बिहार में शराब लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. वहीं, रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में घुसे पुरुष पुलिसकर्मी मामले की जानकारी देते हुए पटना प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि रामकृष्णानगर थानेदार ने पटना जिला प्रशासन को यह जानकारी दी है. इस कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी और पटना जिले के थानेदारों को यह बता दिया गया है कि बिना किसी सूचना के कहीं पर भी रेड नहीं करनी है.

बता दें कि हाल ही में बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हाय तौबा मचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की और आदेश दिया कि शराब माफिया और शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इसके बाद से ही पुलिस पूरे बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details