बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: स्नातक चुनाव की तैयारियों में जुटे पटना कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल - Sanjay Kumar Aggarwal

संजय कुमार अग्रवाल ने डबल एंट्री वाले चिन्हित मतदाताओं के संबंध में जांच के बाद सत्यापन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया है. 30 दिसंबर 2019 के बाद ऑनलाइन, ऑफलाइन जमा हुए दावे, और आपत्तियों नियमानुसार अपडेट कर निष्पादन करने का निर्देश भी सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया है.

संजय कुमार अग्रवाल
संजय कुमार अग्रवाल

By

Published : Jun 6, 2020, 8:02 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने स्नातक और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी और प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश दिए.

नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश
संजय कुमार अग्रवाल ने डबल इंट्री वाले चिन्हित मतदाताओं के संबंध में जांच के बाद सत्यापन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 11 लाख 8 हजार 747 है. पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 9 हजार 923 है. 30 दिसंबर 2019 के बाद ऑनलाइन, ऑफलाइन जमा हुए दावे, और आपत्तियों नियमानुसार अपडेट कर निष्पादन करने का निर्देश भी सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया है. बता दें कि 30 दिसंबर 2019 को ही पटना स्नातक और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची का आखिरी बार प्रकाशन किया गया था.

दोनों निर्वाचन क्षेत्र के मतदान संबंधी सत्यापन का निर्देश
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 181 मतदान केंद्र हैं जबकि पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 80 मतदान केंद्र हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने दोनों निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के नाम, मतदान क्षेत्र की विवरणी का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. निर्वाची पदाधिकारी कोषांग के पदाधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र, शपथ पत्र से संबंधित पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह अपने जिला अंतर्गत गठित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ किए जा रहे कामों की समीक्षा करें. मतदान सामग्री, बैलेट बॉक्स से संबंधित सभी व्यवस्था पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को करने हेतु निर्देशित किया गया.

बैलेट बॉक्स की देखभाल के लिए मतपेटिका कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश
बैलेट बॉक्स का आंकलन करने और उसकी सर्विसिंग का काम करने के लिए मतपेटिका कोषांग के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आंकलन कर डाटा के रख-रखाव का निर्देश सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया है. मतदान सामग्री, मतगणना सामग्री एवं मतपेटिकाओं का जिला स्तर पर तैयारी करने का निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में संबंधित कोषांग के प्रमंडलीय पदाधिकारी को पटना जिला से तालमेल स्थापित कर मतदान सामग्री आदि की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details