पटना:प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि ( Patna Commissioner Kumar Ravi ) और पुलिस महानिरीक्षक पटना राकेश राठी ( Patna IG Rakesh Rathi ) द्वारा कोविड संक्रमण ( Bihar Corona Update ) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रमंडल के सभी डीएम-एसपी, सिविल सर्जन एवं अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 5 जनवरी को प्रमंडल अंतर्गत 6 जिलों में कुल 61,085 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया. 5 जनवरी तक कुल 1,55,670 बच्चों का वैक्सीनेशन प्रमंडल के जिलों में किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
5 जनवरी तक 1,07,63,315 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया है. इसमें पहला डोज 1,06,07,645 तथा सेकंड डोज 1,55,670 है. 5 जनवरी को कुल 1,20,099 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया है. जिसमें पहला डोज 86,242 तथा सेकंड डोज 33,857 व्यक्तियों का दिया गया है. आयुक्त ने निर्धारित सेशन साइट के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में भी टेस्टिंग करने की गति तेज करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-पहले दिन ही बच्चों के वैक्सीनेशन में गड़बड़ी: नालंदा में दो भाइयों को Covaxin की जगह दे दी Covishield