पटना: जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना से 48 जोड़ी विमानों का विंटर ऑपरेशन का (Winter Flight Service) शिड्यूल जारी कर दिया गया है. नया शिड्यूल सर्दी के मौसम 1 दिसंबर तक लागू रहेगा. इस शेड्यूल से पहले 65 जोड़ी विमानों का परिचालन पटना एयरपोर्ट से किया जा रहा था. जिसमें हाल में 7 जोड़े विमानों का परिचालन बंद किया गया था. अब 10 जोड़े विमानों का परिचालन 30 नवंबर से बंद किया जा रहा है. पटना से चंडीगढ़ जानेवाली सीधी विमान सेवा भी बंद हो गई है.
इसे भी पढ़ें : कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में कमी, यात्रियों की बढ़ी भीड़
पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट अब गुवाहाटी की है जो सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर आएगी. वहीं पटना एयरपोर्ट से आखिरी फ्लाइट रात 10 बजकर 10 मिनट पर मुम्बई के लिए उड़ान भरेगी. अब पटना से राजधानी दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की आखिरी फ्लाइट रात 8 बजकर 45 मिनट पर होगी. कुल मिलाकर देखे तो पटना एयरपोर्ट पर भी कोहरे के असर अब दिखने लगा है. विमानों की लगातार लेटलतीफी जारी है.