बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार

बीते साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की प्रतिमा का कंकड़बाग पीसी कॉलोनी ए ब्लॉक स्थित में अनावरण किया था. सोमवार को उनकी पहली पुण्यतिथि है. इस अवसर पर बीजेपी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

first death anniversary of  Arun Jaitley
first death anniversary of Arun Jaitley

By

Published : Aug 24, 2020, 12:51 PM IST

पटना:सोमवार स्वर्गीय अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिहार सरकार की ओर से कंकड़बाग पीसी कॉलोनी में अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद'
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा की स्वर्गीय अरूण जेटली की पहली पुण्यतिथि है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि अरुण जेटली की देश में पहली प्रतिमा पटना में लगी है.

'जेटली का बिहार से बहुत ही पुराना संबंध'
सुमो ने कहा कि जेटली का बिहार से बहुत ही पुराना संबंध रहा है. बिहार में जो एनडीए की सरकार बनी है तो उसमें अरुण जेटली की अहम भूमिका थी. जब हमारे संबंध जेडीयू से खराब हुए तब भी सीएम नीतीश और जेटली के संबंध मधुर ही रहे. फरवरी और अक्टूबर 2005 के चुनावी सूत्रधार अरूण जेटली ही थे. जब भी बिहार में चुनाव हुए हैं, पार्टी की सभी रणनीति उन्होंने ही बनाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'देश के विकास में निभाई अहम भूमिका'
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा की अरूण जेटली का जीवन हमेशा से ही राजनीतिक रहा है. छात्र जीवन में भी वो हमेशा ही राजनीति में सक्रिय रहे. जब भी एनडीए की सरकार बनी तो देश के विकास में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.

'जेपी आंदोलन से भी जुड़े रहे'
प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में जब सत्ता परिवर्तन हुआ, एनडीए की सरकार बनी तो उसमे भी उनका अहम भूमिका रही थी. जेटली लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं. जब सत्ता में इंदिरा गांधी थी उन्हें सत्ता से हटाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई.

अरुण जेटली की प्रतिमा

सोमवार को जेटली की पहली पुण्यतिथि
बीते साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की प्रतिमा का कंकड़बाग पीसी कॉलोनी ए ब्लॉक स्थित में अनावरण किया था. सोमवार को उनकी पहली पुण्यतिथि है. इस अवसर पर बीजेपी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details