पटना:सोमवार स्वर्गीय अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिहार सरकार की ओर से कंकड़बाग पीसी कॉलोनी में अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद'
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा की स्वर्गीय अरूण जेटली की पहली पुण्यतिथि है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि अरुण जेटली की देश में पहली प्रतिमा पटना में लगी है.
'जेटली का बिहार से बहुत ही पुराना संबंध'
सुमो ने कहा कि जेटली का बिहार से बहुत ही पुराना संबंध रहा है. बिहार में जो एनडीए की सरकार बनी है तो उसमें अरुण जेटली की अहम भूमिका थी. जब हमारे संबंध जेडीयू से खराब हुए तब भी सीएम नीतीश और जेटली के संबंध मधुर ही रहे. फरवरी और अक्टूबर 2005 के चुनावी सूत्रधार अरूण जेटली ही थे. जब भी बिहार में चुनाव हुए हैं, पार्टी की सभी रणनीति उन्होंने ही बनाई.