बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस इफेक्ट: तत्काल प्रभाव से सील हुईं पटना, बेगूसराय और लखीसराय की सीमाएं - मोकामा और हाथीदह में तब्लीगी जमात से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिया गया

बेगूसराय में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बुधवार को मोकामा और हाथीदह में तब्लीगी जमात से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिये जाने के बाद से और भी हड़कंप मच गया है. नतीजतन सरकार ने पटना, बेगूसराय के साथ-साथ लखीसराय की सीमाओं को गुरुवार तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है.

Patna, Begusarai and Lakhisarai borders sealed
Patna, Begusarai and Lakhisarai borders sealed

By

Published : Apr 9, 2020, 10:21 PM IST

पटना:प्रदेश के दो जिलों को सील कर दिया गया है. इसके लिये अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, जो काफी सख्ती के साथ पेश आ रही है. मोकामा में बेगूसराय से पटना को जोड़ने वाले पुल राजेंद्र पुल को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. वही लखीसराय को जोड़ने वाली सड़क भी ब्लॉक कर दी गई है. पुलिस ने कई लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन भी किया कि लाॅकडाउन का पालन करें. बेगूसराय और लखीसराय जाने वाले कई यात्रियों को वापस भी लौटाया गया है.

हर आने जाने वालों वाहनों की हो रही गहन जांच
बेगूसराय में दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बुधवार को मोकामा और हाथीदह में तब्लीगी जमात से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिये जाने के बाद से और भी हड़कंप मच गया है. नतीजतन सरकार ने पटना, बेगूसराय के साथ-साथ लखीसराय की सीमाओं क गुरुवार तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है.

हाथ जोड़कर लोगों को समझाती पुलिस

हर हाल में लोगों को घर में रहने के निर्देश
इस दौरान मेडिकल और खाद्यान्न से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस हर वाहन की जांच कर रही है. मेडिकल और खाद्यान्न से जुड़े वाहनों को भी गहन जांच के बाद छोड़ा जा रहा है. प्रशासन हर हाल में लोगों को घर में रहने के निर्देश दे रहा हैं. बेवजह बाहर निकलने पर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details