पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) काफी तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने कई कदम उठाये हैं. नाइट कर्फ्यू के साथ ही कई पाबंदिया लगायी गयी हैं. इधर, राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पतालों में एक पटना एम्स में मंगलवार को एक साथ 11 डॉक्टर और 3 पारा मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित (doctors para medical staff corona infected) पाये गये. इसकी पुष्टि एम्स के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने की. पटना एम्स में मंगलवार को 10 रेजिडेंट डॉक्टर व 1 फैकल्टी डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये.
ये भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद
सोमवार को एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब मंगलवार को भी 11 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने जारी कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि एम्स के 11 डॉक्टर और 3 लोग पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गये हैं. वहीं, पटना एम्स में कुल 15 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है.