बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना एम्स के 11 डॉक्टर और 3 पारा मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित - etv bihar

एम्स पटना में 11 डॉक्टर और 2 पारा स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सोमवार को भी एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पटना एम्स में कुल 15 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Patna AIIMS
Patna AIIMS

By

Published : Jan 4, 2022, 10:00 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) काफी तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने कई कदम उठाये हैं. नाइट कर्फ्यू के साथ ही कई पाबंदिया लगायी गयी हैं. इधर, राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पतालों में एक पटना एम्स में मंगलवार को एक साथ 11 डॉक्टर और 3 पारा मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित (doctors para medical staff corona infected) पाये गये. इसकी पुष्टि एम्स के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने की. पटना एम्स में मंगलवार को 10 रेजिडेंट डॉक्टर व 1 फैकल्टी डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये.

ये भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद

सोमवार को एम्स के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब मंगलवार को भी 11 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने जारी कोरोना रिपोर्ट में बताया है कि एम्स के 11 डॉक्टर और 3 लोग पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गये हैं. वहीं, पटना एम्स में कुल 15 मरीजों का इलाज कोरोना वार्ड में चल रहा है.

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी हैं. पटना एम्स में मंगलवार को 1 फैक्लटी और 10 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही 3 पारा मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं. एम्स में मंगलवार को 14 लोगों कोरोना संक्रमित पाये गये.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details