पटनाः बिहार में जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर अस्पतालों में मरीजों की जान खतरे में पड़ गयी हैं. पीएमसीएच में अब तक 19 छोटे-बड़े ऑपरेशन को टाल दिया गया है. वहीं अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राजधानी के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस में कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सीनियर डॉक्टर ने ड्यूटी तो संभाल ली है मगर मरीजों की संख्या के आगे सबकुछ फेल है.
पीएमसीएच में दो दिन में अब तक कुल 50 ऑपरेशन होने थे. जिनमें से 10 मेजर और अन्य माइनर ऑपरेशन थे. लेकिन अब तक 19 ऑपरेशन को टाल दिया गया है.