पटना:राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में ओमीक्रोनका संक्रमण काफी कम हुआ (Omicron Infection Reduced in Patna) है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम (Corona Positive Patients Decreased in Patna) होने के वाबजूद पटना आईजीआईएमएस में अभी भी मरीजों का इलाज ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के द्वारा किया जाता है. प्रत्येक विभागों में 50 -50 मरीज ही देखे जाते हैं. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुआ हो अभी भी सावधानी जरूरी है. यही कारण है कि अभी भी आइजीआइएमएस में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन से ही मरीज देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ
'आईजीआईएमएसमें भीड़भाड़ की स्थिति न बने. इसपर ध्यान दिया जा रहा है जहां तक मरीजों के इलाज की बात है. इमरजेंसी में जो भी मरीज आते हैं उसका इलाज किया जा रहा है. वहां, कोई भी दिक्क्क्त नहीं है. कोरोना मरीजों का इलाज भी अलग से वार्ड बनाकर किया जा रहा है. इसके अलावे जो पुराने मरीज हैं जिसका इलाज आइजीआइएमएस के डॉक्टर कर रहे हैं उनके लिए भी व्यवस्था है. अभी जो हालात है उसमें आईजीआईएमएस में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराकर ही लोग इलाज करा पाएंगे ये व्यवस्था अभी लागू रहेगी.'- मनीष मंडल, आईजीआईएमएस अधीक्षक