बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ट्रेन से पटना तो आ गए, लेकिन जाएं कैसे? घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल रहे ऑटो और टैक्सी - पटना में लाॅकडाउन

कोरोना और लाॅकडाउन के कारण पटना की सड़कों पर से ऑटो व टैक्सी वाले गायब हैं. जिसके कारण पटना जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है...

patna
रेलवे स्टेशन से पैदल जाते यात्री

By

Published : May 13, 2021, 10:01 AM IST

Updated : May 13, 2021, 11:22 AM IST

पटनाःकोरोनाको लेकर बिहार में लाॅकडाउनलगा हुआ है. लेकिन इस लाॅकडाउन में बिहार से बाहर के राज्यों में जाने लाली ट्रेनों का परिचालन जारी है. वहीं लगातार प्रवासी लोग भी बिहार पहुंच रहे हैं. एक तरफ लाॅकडाउन और दूसरी तरफ ट्रेनों का परिचालन, ऐसे में प्रवासी पटना जंक्शन तो पहुंच रहे हैं लेकिन यहां से आगे उन्हें अपने गन्तव्यतक जाने के लिए ऑटो वाले का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंःग्राउंड रिपोर्ट: बिहार में सिर्फ नाम का लॉकडाउन! प्रशासन और जनता दोनों लापरवाह

ऑटो व टैक्सी नहीं मिलने से हो रही है दिक्कत
बिहार में 15 मई तक लगे लॉकडाउन के कारण बाहर से आए यात्रियों को रेलवे स्टेशन से अपने घरों को पहुंचना हो या बिहार से बाहर जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन जाना हो, ऑटो नहीं मिलने से दोनों को दिक्कतें आ रही हैं. पटना जंक्शन गोलंबर पर वैसे तो अमूमन सैकड़ों की तादाद में ऑटो वाले यात्रियों का इंतजार करते नजर आते थे लेकिन अब हाल दूसरा है. ऑटो व टैक्सी नहीं मिलने के कारण यात्रियों की समस्या खड़ी हो रही है.

रेलवे स्टेशन से पैदल जाते यात्री

क्या कहते हैं यात्री?
वैसे तो लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन पर कोई रोक नहीं है, इन्हें कुछ शर्तों के साथ परिवहन सेवा देने की अनुमती है. लेकिन फिर भी पटना की सड़कों से ऑटो टैक्सी गायब हैं, जिससे यात्रियोंकी परेशानी बढ़ गई है. ईटीवी भारत की टीम ने कई यात्रियों से बात की है.

'दिक्कत तो है, गाड़ी-घोड़ा नहीं मिल रहा है. ऐसे में देहात का आदमी सफर नहीं कर पा रहा है. जो स्टेशन के बगल में हैं वो ही यात्रा कर पा रहे हैं. लेकिन लाॅकडाउन का फायदा भी है.-'मुन्ना लाल श्रीवास्तव, यात्री

'परेशानी तो हो ही रही है. गाड़ी मिल नहीं रहा है और जो मिल रहा है वो सब भाड़ा बढ़ा दिया है. पेट्रोल का दाम भी बढ़ा दिये हैं, ऐसे में हमें मजबूरन कभी पैदल तो, कभी साइकिल से स्टेशन आना पड़ रहा है.'-पंकज, यात्री

पैदल आ-जा रहे हैं लोग
बताते चलें कि जो पटना जंक्शन पहले यात्रियों से गुलजार रहा करता था वो अब कोरोना और लाॅकडाउन के कारण लगभग खाली सा दिखता है. लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है. ऑटो चालक भी पटना की सड़कों पर निकलने से डर रहे हैं. जिसका नतीजा यह हो रहा है कि यात्री पैदल ही अपने घर से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करने के बाद सरकारी बसों से घर जा पा रहे हैं.

Last Updated : May 13, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details