बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना जंक्शन पर पसरा सन्नाटा, अब नहीं दिख रही यात्रियों की भीड़ - Silence at patna junction

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिल रहा है, पटना शहर के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करने के लिए पहुंचते थे. वहीं, अब यात्रियों की संख्या घटकर 100 के आस-पास पहुंच गई है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 30, 2021, 9:33 PM IST

पटना:कोरोना महामारीकी दूसरी लहर का असर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिल रहा है, बीते 1 सप्ताह से पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है, पटना शहर के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करने के लिए पहुंचते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लोग अपनी यात्राएं टाल रहे हैं. जिस कारण अब यात्रियों की संख्या घटकर महज 100 के आस-पास पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन

46 मेमू ट्रेनें रद्द
यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ही पूर्व मध्य रेलवे ने 46 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. गौरतलब हो कि लॉकडाउन भले ही पूर्ण रूप से नहीं लगाया गया है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यात्री बहुत कम यात्रा कर रहे हैं.

पटना

जहां पटना जंक्शन से 270 मेल एक्सप्रेस गुजरती थी. वहीं, 120 ट्रेनें गुजर रही हैं. बता दें दूसरे राज्यों से जो स्पेशल ट्रेनें आ रही हैं. उस समय पटना जंक्शन पर थोड़ा दबाव बढ़ जाता है. बाकी समय ऐसे ही सन्नाटा पसरा रहता है.

पटना जंक्शन पर खासकर जिला स्वास्थ समिति के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कर्मी रेलवे कर्मचारी और पुलिस प्रशासन के लोग नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अब रेलवे स्टेशन पर लगभग 100 यात्री नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details