पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के पटना केंद्र का उद्घाटन (Inauguration of Union Food Ministry Patna Center) किया है. ललित भवन स्थित यह कार्यालय हरियाणा के सोनीपत स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान द्वारा संचालित किया जाएगा. आपको बता दें कि यह बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाओं का विकास करते हुए मिनी फूड पार्क के नेटवर्क को जोर देगा.
यह भी पढ़ें- 'चिराग पासवान करें प्रायश्चित, अपनी गलती को सुधारें तभी एक होने की बनेगी संभावना'
दरअसल, भारत के राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के संवर्धन हेतु प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद उन्नयन योजना यहीं से संचालित की जाएगी. भविष्य में इसी कार्यालय की भूमिका बिहार में प्रस्तावित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थानों के कैंप कार्यालय में भी होगा. कार्यालय के उद्घाटन के साथ-साथ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के 6 जिलों में सार्वाधिक होने वाले मखाना की वैरायटी की भी लांचिंग की है. यह वैरायटी किंग मखाना के नाम से जानी जाएगी. इसकी सप्लाई देश के साथ-साथ विदेशों में भी की जाएगी. इसमें सादा मखाना के साथ-साथ मसाला वाला मखाना भी है.