बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जमानत नहीं मिलने पर बोले पप्पू यादव- 'मुझे कैद रखने की साजिश हो रही है' - papu yadav not get bail

32 साल पुराने मामले में मंगलवार को मधेपुरा कोर्ट से जमानत रद्द हो जाने पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें कैद रखने की साजिश की जा रही है..

patna
पप्पू यादव

By

Published : Jun 1, 2021, 10:24 PM IST

पटनाः32 साल पुराने मामले में जेल में बंद जन अधिकार पार्टीके संरक्षक पप्पू यावद को बड़ा झटका लगा है. उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. पप्पू यादवको मंगलवार को मधेपुरा कोर्ट की ओर से जमानत नहीं मिली. जमानत नहीं मिलने को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हे कैद करके रखने की साजिश की जा रही है. पप्पू यादव ने ट्वीट करके ये बात कही हैं.

इसे भी पढ़ेंःपप्पू यादव की जमानत रद्द होने से JAP कार्यकर्ता खफा, सीएम नीतीश का पुतला फूंका

मुझे कैद रखने की साजिश हो रही है- पप्पू यादव
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने जमानत नहीं मिलने के बाद अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा कि हैं उन्हें जेल में कैद रखने की साजिश की जा रही है. लेकिन उनको न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. जाप संरक्षकने अपने ट्वीट में लिखा

"मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. उम्मीद है कि न्याय अवश्य मिलेगा. हम आगे जाएंगे, जल्द आपके बीच आएंगे. पर न जाने क्यूं एक फर्जी मुकदमे में मुझे कैद कर रखने की एक बड़ी साजिश चल रही है. हम तो सेवा की सियासत करते हैं, इससे भयभीत कौन है?"पप्पू यादव, जाप संरक्षक

जाप समर्थकों ने किया प्रदर्शन
वहीं मंगलवार को जिला जज रमेश चन्द्र मालवीय की कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद जाप संरक्षकों के बीच गुस्सा देखने को मिला. पटना में जाप समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. जाप नेताओं ने कहा कि सेवा और संघर्ष का हमारा सारा अभियान जारी रहेगा. हम गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण, ब्लैक फंगस की दवाई और उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये दिलाने की मुहिम जारी रहेगा.

प्रदर्शन करते जाप समर्थक

जाप समर्थकों ने कहा कि सभी नेता एवं कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ खड़े हैं और उनके द्वारा शुरू किए गए सेवादारी के काम को जारी रखने को लेकर संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details