बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'बिहार में 5 सिलेंडर के साथ पांच बाउंसर, समझें हालत कितने संगीन हैं' - corona update bihar

बिहार में एक तरफ जहां कोरोना काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है, वहीं दूसरी तरफ सूबे के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने चिंता बढ़ा दी है. इस बीच पप्पू यादव ने एक ट्वीट करते हुए ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा उठाया है. रिपोर्ट में जानिए क्या है उस ट्वीट में...

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बाउंसर
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बाउंसर

By

Published : Apr 20, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 8:18 AM IST

पटनाःबिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी चिंताजनक है. सूबे के विभिन्न अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही है. वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे को ट्वीट कर उठाया है. जिसके बाद सियासी घमासान छिड़ गया है.

इसे भी पढ़ेंःकोरोना के दौरान कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबर, ग्राउंड जीरो से पड़ताल LIVE

क्या है पप्पू यादव के ट्वीट में?
पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बिहार में पांच सिलेंडर के साथ पांच बाउंसर! समझें हालत कितने संगीन हैं, चिंताजनक हैं'. दरअसल, इस तस्वीर के जरिए पप्पू यादव ने सूबे में ऑक्सीजन की जरूरत और उसकी सुरक्षा, दोनों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ेंःपालीगंज अनुमंडल अस्पताल के गेट पर महिला की उखड़ी सांस, वक्त पर नहीं मिला ऑक्सीजन

मंगल पांडेय का दावा-जल्द दूर होगी समस्या
हालांकि, सूबे के अस्पतालों में आक्सीजन की भारी कमी की बात सामने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दावा किया है कि जल्द ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या दूर कर ली जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, पटना और अन्य जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से हाहाकार: NMCH सुप्रिटेंडेंट बोले- ऑक्सीजन की कमी से मर जाएंगे मरीज, मुझे पद मुक्त करे सरकार

रविशंकर प्रसाद ने केन्द्र से की मांग
वहीं ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. उन्होंने पटना के अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत को देखते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से बात की है. और कहा है कि इस समस्या को जल्द दूर कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2021, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details