बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भू-माफिया और प्रशासनिक पदाधिकारियों के नेक्सस से जनता त्रस्त: पप्पू यादव - Jan Adhikar Party

बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में हो रही लगातार हत्या के पीछे भू-माफिया की गिद्ध नजर है. जब तक नेता और प्रशासनिक पदाधिकारी इन माफियाओं को अपनी गोद में बैठा रखेंगे तब तक ये घटनाएं होती रहेगी. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

By

Published : Oct 16, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 10:39 PM IST

पटना:जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के मुख्य संरक्षक और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Jaap Supremo Pappu Yadav) ने बिहार में लगातार हो रही जमीन विवाद में हत्या और मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या पर नाराजी जताते हुए सरकार को (Pappu Yadav Targets Bihar Government) घेरा है. उन्होंने कहा कि इन दिन पूरे बिहार में हो रही लगातार हत्या के पीछे भू-माफियाओं की गिद्ध नजर है. जिसको लेकर बिहार की हालात इन दिनों बेहद खराब हैं. बिहार में नेता, भू-माफिया और प्रशासनिक पदाधिकारी के नेक्सस के कारण आम-आवाम त्रस्त है.

ये भी पढ़ें-गैंग रेप पीड़िता के घर पहुंचे पप्पू यादव, बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

'बिहार में लगातार के कोने-कोने से विभिन्न जिलों में जमीन विवाद में हत्याओं का दौर चल रहा है. मसौढ़ी में हुए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या जमीन विवाद में हुई है. लगातार यह दौर चल रहा है. जिसको लेकर बिहार के हालात इन दिनों बेहद खराब हैं. जब तक नेता और प्रशासनिक पदाधिकारी इन माफियाओं को अपनी गोद में बैठा रखेंगे तब तक यह घटनाएं होती रहेगी. बिहार में भू-माफिया, शराब माफिया, टेंडर माफिया और बालू माफियाओं का बोलबाला है. वैसे भी बिहार में इन दिनों रोजगार है नहीं.'- पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर साधा निशाना :गौरतलब है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिनकर नगर दहीभत्ता के पास सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर पप्पू कुमार उर्फ रणविजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. जिस जमीन की रजिस्ट्री होनी थी. उसी की नापी को लेकर यह जमीन कारोबारी गया हुआ था. जहां घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना से पूरे मसौढ़ी में दहशत का माहौल है और यह मसौढी ही नहीं, इस तरह की लगातार बिहार के तमाम जिलों में घङटनाएं हो रही हैं. जमीन को लेकर हत्याएं का दौर चल रहा है. जिसको लेकर पप्पू यादव ने कहा कि भू-माफियाओं का बोल बाला है. जो इन दिनों चल रहा है. हर जगह जमीन को लेकर हत्याएं हो रही हैं.

पटना में गोलीबारी :गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में गोलीबारी की घटनाएं हर दिन सामने आ रही है. इसी कड़ी में ताजा घटना मसौढ़ी की है. मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या (Property dealer shot dead in Masaurhi) कर दी. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को बैक टू बैक चार गोली मारी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. घटना मसौढ़ी के दहीभक्ता के नजदीक दिनकर नगर के पास की है.

जमीन नापी के दौरान मारी गोलीः प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्रॉपर्टी डीलर सुबह-सुबह जमीन की नापी कराने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मारे गए प्रापर्टी डीलर की पहचान पप्पू सिंह उर्फ रणविजय सिंह के रूप में की गई है. बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल पर छह से सात राउंड गोली चलाई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मसौढ़ी पुलिस पहुंच गई है. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Oct 16, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details