बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शाह के दौरे पर पप्पू यादव का तंज- 'किस मुंह से गए सिताब दियारा' - लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने अमित शाह पर निशाना साधते (Pappu Yadav Target Amit Shah) हुए कहा कि उनका छपरा दौरा दिखावा है. नफरत की राजनिति करने वाले जेपी के गांव किस मुंह से गए. इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें बीजेपी की बी टीम बताया. पढ़ें पूरी खबर...

JAP सुप्रीमो पप्पू यादव
JAP सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Oct 11, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 7:15 PM IST

पटना:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP National President Pappu Yadav) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के छपरा दौरे को ढकोसला बताया है. उन्होंने जेपी के गांव सिताब दियारा के अमित शाह के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेपी समाज को लेकर चलने वाले नेता थे. उन्होंने सेक्यूलर समाज के लिए मुहिम चलाई थी. जबकि बीजेपी इसके उलट नफरत की राजनीति करती है. वो समाज को लेकर चलने में विश्वास ही नहीं रखती है, तो शाह किस मुंह से वहां गए.

ये भी पढ़ें-JP जयंती के बहाने बिहार में गरमायी सियासत, अमित शाह के कार्यक्रम से बढ़ी JDU की बेचैनी

'आज अगर जेपी होते तो जिस तरह से अमित शाह ने कोसी और सीमांचल में नफरत की आग धधकाई है, वो कभी बर्दाश्त नहीं करते. इन दिनों बीजेपी अपने चरित्र से अलग काम कर रही है. वो सत्ता के लिए किसी भी विचारधारा को अपना रही है, उसकी अपनी कोई विचारधारा नहीं रह गयी है. हर तरह के अपराधियों को भाजपा ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. जिस सिताब दियारा में अमित शाह गए हैं, क्या वहां के मेजबान राजीव प्रताप रूडी ने कोरोना काल में आम जनता से एम्बुलेंस जैसी जरूरी सुविधा छीन ली, उसका जवाब उनसे मागेंगे?.'- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, JAP

पप्पू यादव मे अमित शाह पर कसा तंज :जाप सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि जंगल राज का हल्ला मचाने वाली भाजपा आज क्रिमिनलों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. उन्हें टिकट दे रही है. भाजपा के पास अब कोई विजन नहीं है. जातीय उन्माद के भरोसे बीजेपी बिहार में सत्ता में आना चाहती है. यह कभी नहीं हो पाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि खनन विभाग हमेशा से बीजेपी के पास रहा. मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि बिहार में बालू माफिया को कौन बढ़ावा दे रहा है, इसमें कौन लोग शामिल हैं. हर दिन एक हजार ट्रक बालू छपरा के रास्ते यूपी जाता है. छपरा के एसपी-डीएसपी कभी सस्पेंड क्यों नहीं हुए, विपक्ष हो या सत्ता पक्ष, कौन हैं, जो इन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी यह मांग करता हूं कि सभी की जांच हो.

'AAP और प्रशांत किशारो BJP की बी टीम' :पप्पू यादव ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं, यह साबित हो चुका है. जन यात्रा से पहले प्रशांत किशोर को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए थी, उन्हें 2024-25 में पता चल जाएगा कि उनकी क्या हैसियत है. केजरीवाल और प्रशांत किशोर आरक्षण पर बात क्यों नहीं करते. गौरतलब है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) ने सिताब दियारा (Amit Shah Sitab Diara Visits In Bihar) में जेपी की प्रतिमा का अनावरण किया.

JP की जयंती पर राजनीति धुआंधार : इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जेपी की मूर्ति लगाने का निर्णय कैबिनेट में लिया था, जो आज पूरा हो रहा है. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह क्रांति की भूमि रही है. मेरा विचार रहा है कि बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार मिलकर नदी की गाद को साफ करे और दोनों राज्यों के बीच जल परिवहन का विकास हो. सिताब दियारा में अमित शाह ने कहा कि हमने एक नारा सुना था 'अंधेरे में एक प्रकाश, जय प्रकाश...जय प्रकाश'. जेपी ने सत्ता का कभी मोह नहीं किया लेकिन लालू यादव-नीतीश कुमार वहीं कर रहे हैं. शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए 5-5 बार पाला बदल देते हैं. ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details