बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटे पप्पू यादव, बोले- अगला मुख्यमंत्री दलित को बनाएंगे - पप्पू यादव

पप्पू यादव ने मोकामा विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि यह एक राजनीतिक चाल है. जब तक अंनत सिंह का दूध नीतीश कुमार पी रहे थे तब तक वो अच्छे थे और आज अपराधी हो गए.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Aug 24, 2019, 11:39 PM IST

खगड़िया: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार का मुख्यमंत्री एक दलित चहेरा हो. इसी संदर्भ में हम दोनों नेताओं से मिले और आगे भी प्रयासरत रहेंगे की बिहार में एक नई सरकार आये.

तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश
दरअसल, कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने जीतन राम मांझी और कन्हैया कुमार से मुलाकात की थी. जिसके बाद से तीसरे मोर्चे की चर्चा जोरों पर है. इसी पर पूर्व सासंद पप्पू यादव ने कहा कि हम तीसरा मोर्चा बनाने में जुटे हुए हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार का मुख्यमंत्री एक दलित चहेरा हो इसकी कोशिश जारी है.

पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

'अनंत सिंह की गिरफ्तारी राजनीतिक चाल'
वहीं, पप्पू यादव ने मोकामा विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि यह एक राजनीतिक चाल है. जब तक अंनत सिंह का दूध नीतीश कुमार पी रहे थे तब तक वो अच्छे थे और आज अपराधी हो गए. आज के समय में बिहार में अपराधों का व्यवसाय हो रहा है. दिनदहाड़े किसी की भी हत्या कर दी जा रही है और सरकार चुप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details