बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PU अध्यक्ष पद पर JAP ने मारी बाजी, विजयी छात्र प्रतिनिधि से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि यह जीत उनके दल की जीत नहीं, छात्रों की जीत है. एक विचारधारा की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार उनके दल के छात्र नेता अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं. वह पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की आवाज बुलंद करेंगे.

pappu yadav met with his winner candidate
PU छात्रसंघ चुनाव में JAP ने मारी बाजी

By

Published : Dec 8, 2019, 8:03 AM IST

पटना: पीयू छात्रसंघ चुनाव पद के अध्यक्ष पद पर जन अधिकार छात्र परिषद के मनीष कुमार ने जीत हासिल की है. मनीष ने अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए 440 मतों से जीत दर्ज की. देर रात जाप संरक्षक पप्पू यादव विजयी छात्र प्रतिनिधि मनीष कुमार और छात्र संघ चुनाव में उनके गठबंधन दल एआईएसएफ नेता सुशील कुमार से मिलने मतगणना स्थल पहुंचे. जाप नेता ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा पहला अहम मुद्दा होगा.

'दल की नहीं विचारधारा की जीत'
पप्पू यादव ने कहा कि यह जीत उनके दल की जीत नहीं, छात्रों की जीत है. एक विचारधारा की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार उनके दल के छात्र नेता अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं. वह पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की आवाज बुलंद करेंगे. लेकिन बेटियों की सुरक्षा पहला मुद्दा होगा. पप्पू यादव ने इस जीत को आगामी विधानसभा से जोड़ते हुए कहा छात्रों और युवाओं ने इस बार उनके छात्र नेता पर भरोसा करके एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. इस जीत का सेहरा उन्होंने महिला कॉलेज की छात्राओं के माथे बांधा

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनाधिकार छात्र परिषद ने लहराया परचम
बता दें कि पीयू छात्र संघ चुनाव में जनाधिकार छात्र परिषद ने अपना परचम लहराया है. अध्यक्ष पद और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर जाप छात्र परिषद ने जीत हासिल की है. जबकि वाईस प्रेजिडेंट पद पर आरजेडी के निशांत कुमार विजयी हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details