पटना:राजधानीपटना में युवक की हत्या (Youth Shot Dead in Patna) ने बाद रोते-बिलखते पीड़ित घरवालों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap Supremo Pappu Yadav) ने मुलाकात की. गौरतलब है कि बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में दिन पूर्व युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. परिजनों से मिलने जाप पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके गांव परियावा पहुंचे. उन्होंने मृतक युवक पंकज साव की पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात की. और, इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने की बात भी कही. इसके अलावा मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान किए.
ये भी पढ़ें-अब आलू और प्याज भी बेचेगी बिहार पुलिस.. निर्देश जारी, जानें पूरा मामला
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने साथ ही हत्या के मामले को लेकर एसपी एवं थानाध्यक्ष से भी बात की और स्पीड ट्रायल के जरिए तीन महीने के अंदर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने को मांग की. पप्पू यादव ने मृतक की पत्नी एवं चचेरे भाई से मिलकर घटना पर रोष प्रकट किया. वहीं, इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एसपी से बात हुई है और हमने मांग किया है कि स्पीडी ट्रायल कर 3 महीने के अंदर फांसी की सजा हो साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल पार्टी की ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद किया गया है.
उन्होने मृतक के दोनों बेटियों के नाम 20-20 हजार रुपये खाता में डालने की बात एवं दोनों बेटियों की निशुल्क शिक्षा एवं शादी के समय आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजन को 20 लाख रुपया मुआवजा राशि की मांग की है. मृतक के चचेरे भाई एवं परिवार की सुरक्षा व्यवस्था एवं दोषी को अविलंब फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.
'पटना अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया है. प्रदेश एवं देश की राजनीतिक पार्टियां केवल शराब माफिया एवं अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देती है. शराबियों में डर, भय नहीं है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दे रहा हैं. किसी प्रकार का डर भय नहीं है. प्रशासन का एकबाल खत्म हो चुका है. इस दुख की घड़ी में मैं हमेशा परिवार के साथ खड़ा हूं और इस मामले को लेकर डीआईजी से भी बात किया हूं.'- पप्पू यादव, पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो