पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में पिछले दिनों एक दलित की हत्या (Dalit murder in Bihta) हो गई थी. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार की रात मृतक के परिजनों से मिलने बिहटा थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव पहुंचे. पप्पू यादव ने पीड़ित के परिजनों को धीरज बंधाया. उन्होंने पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार से फोन के जरिए बात की. एसपी से कहा कि हत्या में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और इसके अलावा हत्या की जांच एसआईटी गठित कर की जाए. जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और पूरी घटना को लेकर परिजनों से बातचीत की. उन्होंने मृत व्यक्ति के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहेंगे. साथ ही आर्थिक मदद करने की बात कही. इसके अलावा मृतक के बच्ची की शादी के समय 25000 रुपये नगद देने की बात भी कही.
ये भी पढ़ेंः पटना के बिहटा में दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत
क्या था मामलाः बिहटा थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव में सोमवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना में एक व्यक्ति सुरेंद्र पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी सरपंच विनय यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा गांव में बढ़ते तनाव को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है.पप्पू यादव ने कहा कि अगर पुलिस सही तरीके से कार्य करती तो इस तरह की घटना नहीं होती. बिजली और ट्रांसफार्मर को लेकर पिछले कई दिनों से गांव के सरपंच से विवाद चल रहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार का आरोप है कि पुलिस पैसा लेकर कार्य कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि सरपंच पंचायत के सभी लोगों का होता है और मतभेद नहीं किया जाता, लेकिन जिस तरह से सरपंच ने इस घटना को अंजाम दिया है काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.