बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: पप्पू यादव ने गर्दनीबाग में समर्थकों के साथ दिया धरना, सरकार पर जमकर निकाली भड़ास - Pappu Yadav

अपनी गिरफ्तारी के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि वे जंग में मरने की पूरी तैयारी के साथ उतरे हैं. जो उन्हें मारना चाहते हैं, वे उनको मारने की तैयारी करें

पप्पू यादव

By

Published : Sep 7, 2019, 8:10 PM IST

पटना: 1 सितंबर से लागू मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने धरना दिया. अपने समर्थकों के साथ साइकिल की सवारी कर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे पूर्व सांसद ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. वहीं उनके गर्दनीबाग पहुंचते ही कोर्ट ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया.

सरकार पर आरोप
पप्पू यादव ने अपने प्रदर्शन के दौरान सरकार पर आम जनता की जिंदगी नासूर बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन शराब तस्करी, जमीन तस्करी में जुटी है. इस सरकार में लगातार बच्चियों और महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. बिहार को अपराधियों और माफियाओं के हाथ में सौंप कर सरकार सो रही है. हालांकि अपनी गिरफ्तारी के सवाल पर पप्पू ने कहा कि वे जंग में मरने की पूरी तैयारी के साथ उतरे हैं. जो उन्हें मारना चाहते हैं, वे उनको मारने की तैयारी करें.
पप्पू यादव ने गर्दनीबाग में समर्थकों के साथ दिया धरना
कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
दरअसल, कुछ दिन पहले सीएम सचिवालय के सामने पप्पू यादव ने धरना प्रदर्शन किया. इसी मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कोर्ट में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी करने की अर्जी भी दी गई थी. अब कोर्ट ने पप्पू यादव के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. गौरतलब है बीते दिनों जिस एरिया में पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे वो प्रतिबंधित इलाका है. यहां किसी भी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन नहीं करने के आदेश पहले ही जारी है, और पप्पू यादव ने इसी प्रतिबंधित जगह पर प्रदर्शन कर फजीहत मोल ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details