बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बाबा रामदेव को पप्पू यादव ने कहा सलवार बाबा, '...वरना इस बार साड़ी या बुर्का इस्तेमाल करना पड़ता!' - Baba Ramdev

जनाधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने गिरफ्तारी वाले स्वामी रामदेव के वीडियो वायरल होने पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सलवार बाबा धंधा में जब बाप ही साझेदार हो तो गिरफ्तार कौन करेगा?

पप्पू यादव, स्वामी रामदेव
पप्पू यादव, स्वामी रामदेव

By

Published : May 27, 2021, 1:24 PM IST

पटनाःयोगगुरू स्वामी रामदेव(Swami Ramdev) इन दिनों अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हैं. एलोपैथी और आयुर्वेद(Allopathy and Ayurveda) पर विवादित बयान देने के बाद हाल ही में उनका गिरफ्तारी को लेकर चुनौती देने वाला वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद बाबा को और फजीहत झेलनी पड़ रही है. जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए बाबा रामदेव पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ेंःIMA रामदेव पर ठोकेगी एक हजार करोड़ का दावा, नोटिस भेज कहा- पहले अपनी योग्यता बताएं बाबा

पप्पू यादव के ट्वीट में क्या है?
पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "सलवार बाबा धंधा में जब बाप ही साझेदार हो तो गिरफ्तार कौन करेगा? वरना इस बार साड़ी या, बुर्का इस्तेमाल करना पड़ता!" पप्पू यादव ने यह बयान उस वीडियो के वायरल होने के बाद जारी किया है, जिसमें बाबा रामदेव कहते दिख रहे हैं कि 'गिरफ्तार तो किसी का बाप भी स्वामी रामदेव को नहीं कर सकता.'

इसे भी पढ़ेंः बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो

रामदेव के वायरल वीडियो में क्या है?
दरअसल, देशभर के उद्योग से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव कहते दिख रहे हैं कि "अरेस्ट तो उनका बाप भी कोई नहीं कर सकता बाबा रामदेव को. लोगों का काम सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंडिंग करवाना है. कभी रामदेव गिरफ्तार तो कभी ठग रामदेव. कभी क्विक अरेस्ट रामदेव. इस सब में अच्छी बात ये है कि इस ट्रेंडिंग में हमेशा हम टॉप पर रहते हैं."

इसे भी पढ़ेंः बाबा रामदेव पर भड़के तेज प्रताप, कहा- असल मुद्दे से भटका कर देश को कर रहे गुमराह

तेजप्रताप बता चुके हैं फकीर गैंग का सरगना
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने स्वामी रामदेव पर निशाना साधते हुए उन्हें फकीर गैंग का सरगना बताया था. उन्होंने कहा था कि "ऐसा नहीं लग रहा है कि ये “बाबा” हमारे देश को एक अलग मुद्दा थोप रहा है, हमें असल मुद्दे से भटकाने की पुरज़ोर कोशिश में है..? याद रखें देशवासियों, ये “बाबा” भी उसी “फ़क़ीर” के गैंग का सरग़ना है..!"

आईएमए ठोकेगी 1 हजार करोड़ का दावा

बाबा रामदेव के बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) उत्तराखंड ने उन्हें लीगल नोटिस जारी किया है. आईएमए ने बाबा पहले अपनी योग्यता बताएं फिर हम सवालों के जवाब देंगे. एसोसिएशन ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथी का 'ए' तक नहीं जानते. हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वो अपनी योग्यता तो बताएं. उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details