पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में (Panchayat Representatives in Masaurhi) नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन (Oath Taking Ceremony Organized in Masaurhi) किया गया. उसके बाद उप मुखिया, उप सरपंच का चुनाव वोटिंग प्रक्रिया के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में 'लाल आतंक': कहा था चुनाव मत लड़ो.. बावजूद बना मुखिया तो नक्सलियों ने गर्दन काटकर किया अलग
गौरतलब है कि इस बार के हुए बिहार पंचायत चुनाव में 70% आबादी महिला प्रतिनिधियों का सीट पर कब्जा रहा. हर पद पर महिलाओं की भागीदारी अहम रही है. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गया है. मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में आज से सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया.
सपथ ग्रहण समारोह में मद्य निषेध की भी शपथ दिलाई गई. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने दैनिक जीवन में शराब का सेवन नहीं करने की भी शपथ ली. मसौढ़ी के 17 पंचायतों में हुए चुनाव को लेकर सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऐसे में आज पहले ही दिन चार पंचायतों के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया.
29 दिसंबर तक यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जाएगा. प्रत्येक दिन 4 पंचायतों का शपथ ग्रहण किया जाएगा. धनरूआ प्रखंड में 19 पंचायतों में हुए चुनाव में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण किया गया. पहले दिन तीन पंचायतों के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव हुआ.