पटना: राजद कार्यालय (RJD Office Patna) में कला संस्कृति प्रकोष्ट द्वारा चित्रकला कार्यशाला (Painting Workshop) का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों की संख्या में चित्रकार आए. उन्होंने पेंटिंग भी की. मुख्यतः राज्य के गांव और गरीबों के वर्तमान समस्या को पेंटर ने चित्र के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया. कार्यशाला में चित्रकारों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ हो रहे आंदोलन को भी दर्शाया.
यह भी पढ़ें- 21-22 सितंबर को लगेगी RJD की पाठशाला, कार्यकर्ताओं को सिखाए जाएंगे सियासी दांव पेंच
मौके पर मौजूद राजद कला संस्कृति प्रकोष्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद प्रसाद ने कहा कि आज हमने कलाकारों के माध्यम से चित्रकला कार्यशाला लगवाया है. कोशिश की है कि बिहार के वर्तमान हालात को सामने लाएं. जो समस्या गांव में है, वही गरीबों की है, किसानों की है. इसको चित्र के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है. हमलोग बिहार के सभी प्रखंडों में राजद की तरफ से इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करेंगे. लोगों को वर्तमान सरकार द्वारा जनता के लिए उत्पन्न किये गए समस्याओं को उजागर करेंगे.