पटना:राजधानी पटना में पेंटिंग प्रतियोगिताका आयोजन किया गया. कदम कुआं इलाके में शनिवार को रूद्र शक्ति सेना संस्थान (Rudra Shakti Sena Institute) की ओर से निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहे आओ स्कूल चले अभियान स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 'कल के कलाकार थीम' पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का समापन 28 फरवरी को होगा. पेंटिंग प्रतियोगिता में काफी संख्या में स्थानीय स्लम के छोटे-छोटे बच्चे शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022: पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने संदेश देने वाले बनाए सुंदर चित्र
रूद्र शक्ति सेना ने इस पेंटिंग प्रतियोगिता को निशुल्क रखा है. पेंटिंग प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में प्री केजी, दूसरे ग्रुप में एलकेजी और यूकेजी और तीसरे ग्रुप में पांचवीं तक के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए कई थीम है जैसे कि फ्रूट एंड फ्लावर, कोरोना योद्धा सम्मान आदि. आओ स्कूल चले अभियान स्कूल के शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि कोरोना काल के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए उन लोगों ने निशुल्क शिक्षा के तहत इस स्कूल की शुरुआत की है.