पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी मेंपैक्स चुनाव 2022 (PACS election 2022 in Masaurhi) हो रहा है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदाता लंबी लाइन लगाकर वोट कर रहे हैं. महिला मतदाता में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
कड़ी सुरक्षा के बीच पर मतदान: जानकारी के अनुसार भैसवां पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही लोग लंबी लाइन लगाकर अपने मतदान करते नजर आ रहे हैं. उत्साह के पीछे यह भी कारण है कि पिछले कई सालों से लोग पैक्स चुनाव को लेकर लंबा इंतजार कर रहे थे, कई बार चुनाव किसी कारणों से टाला जा रहा था लेकिन इस बार मतदान हो रहा है. इसको लेकर मतदाताओं में खुशी का माहौल है. लोग उत्साहित नजर रहे हैं. वहीं चुनाव को लेकर यहां पर 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1236 मतदाता हैं. सभी बूथ अतिसंवेदनशील हैं नक्सल बूथ होने के कारण कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है.