पटना:पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण(Corona Infection in Bihar) एक बार फिर से तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसके बावजूद अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी (Sub Divisional Hospital Masaurhi in Patna) में बने ऑक्सीजन गैस प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है. मसौढ़ी वासियों को ऑक्सीजन गैस की सुविधा नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें-बेरोजगारी यात्रा पर तेजस्वी की बैठक खत्म, महिला विधायक ने कहा- शराबबंदी के नाम पर महिलाओं से दुर्व्यवहार
गौरतलब है कि एक बार फिर सूबे में करोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है. विभिन्न अस्पतालों में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. लेकिन अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में 8 माह पहले बना ऑक्सीजन गैस प्लांट अभी तक चालू नहीं हो सका है. और ना ही, इसकी सप्लाई मरीजों को मिल पा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर सवाल उठना लाजमी है.
मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन गैस प्लांट के बनने के बाद मसौढ़ी वासियों को उम्मीद जगी थी कि अब ऑक्सीजन गैस के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा. लेकिन, हकीकत कुछ और बयां कर रही है. ऑक्सीजन गैस के लिए अभी भी स्थानीय लोग परेशान है. कोरोना संक्रमण एक बार फिर से लगातार तेजी से पनपने लगा है. अब तक 14 करोना के पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं.