पटना: जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) के लिए बिहार सरकार (Government of Bihar) ने बीते दिनों प्रत्येक महीने की 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत आज सोमवार को प्रदेश भर में परिवार नियोजन दिवस मनाया गया. प्रदेश के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए. लोगों को परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारियां दी गई.
यह भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रत्येक महीने की 21 तारीख को मनेगा परिवार नियोजन दिवस
लोगों को जानकारी दी गई कि अनचाहे गर्भ के मामले को कैसे कम किया जाए. इसके लिए कौन सी दवाइयां और इंजेक्शन सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही हैं. ऐसी जानकारियों को लोगों तक पहुंचाया गया.
इस परिवार नियोजन दिवस के मौके पर पटना के होटल चाणक्य में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य की मुख्य प्राथमिकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के 19 जिलों से आए सिविल सर्जन ने भाग लिया और स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.