बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शशांक शेखर दूसरी बार बने BASA संघ के अध्यक्ष, पहली बार चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग - etv bihar news

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (Bihar Administrative Service Association) ने सांगठनिक चुनाव संपन्न को संपन्न करा लिया गया है. शशांक शेखर दूसरी बार बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (BASA) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के सांगठिनक चुनाव में 188 मतदाताओं ने ऑनलाइन वोटिंग में हिस्सा लिया. BASA वोटिंग के इतिहास में पहली बार ऑनलाइन वोटिंग की व्यवस्था की गई थी जो आंकड़ों के हिसाब से पूर्णतः सफल रही. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ का सांगठनिक चुनाव संपन्न संपन्न
बिहार प्रशासनिक सेवा संघ का सांगठनिक चुनाव संपन्न संपन्न

By

Published : May 22, 2022, 10:01 PM IST

पटना:बिहार प्रशासनिक सेवा संघने सांगठनिक चुनाव संपन्न को संपन्न (Organizational election of BASA Concluded) करा लिया है. पहली बार ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन चुनाव की व्यवस्था की गई. शशांक शेखर दूसरी बार बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (BASA) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के आमसभा के दौरान नई केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मतदान की व्यवस्था की गई थी. बासा आमसभा में ऑफलाइन 173 सदस्य और 188 ऑनलाइन (कुल 361) सदस्य उपस्थित हुए. जिनमें 160 मतदाताओं ने ऑफलाइन वोटिंग में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-नवादा SDO के पक्ष में उतरा बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, काला फीता लगाकर करेगा विरोध

BASA का सांगठनिक चुनावसंपन्न:बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के सांगठनिक चुनाव संपन्न में 188 मतदाताओं ने ऑनलाइन वोटिंग में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि BASA वोटिंग के इतिहास में पहली बार ऑनलाइन वोटिंग की व्यवस्था की गई थी जो आंकड़ों के हिसाब से पूर्णतः सफल रही. क्योंकि ऑफलाइन से ज्यादा वोटिंग ऑनलाइन की रही. यह मतदान BASA महासचिव पद के लिए हो रहा था. विदित हो कि बासा अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार एवं सुबोध कुमार, संयुक्त सचिव चंद्रशेखर आजाद एवं विकास कुमार, कोषाध्यक्ष शशि शेखर आदि पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे.

BASA के अध्यक्ष दूसरी बार बने शशांक शेखर:बासा महासचिव पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद द्वारा सुनील कुमार तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया. मंच का संचालन अनिल कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मो. मोईज्जद्दीन, उपाध्यक्ष, बासा द्वारा दिया गया. आमसभा में एजेंडा के रूप में बासा उपविधि का संशोधन जो 2020 में किया गया था उसका भी अनुमोदन एवं अन्य प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया.

ये भी पढ़ें-शेखपुरा नगर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ हुए थे गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-IAS अधिकारियों को प्रमोशन और बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details