बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मॉब लिंचिंग मामले पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, CM से मांगा जवाब - information and public relations department

मॉब लिंचिंग को लेकर विपक्ष ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी की. विधानसभा में फर्जी राशन कार्ड का मामला भी उठाया गया.

मॉब लिंचिंग मामले पर विपक्ष का हंगामा

By

Published : Jul 11, 2019, 11:36 AM IST

पटना: विधानसभा में मॉनसून सत्र के दसवें दिन सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. मॉब लिंचिंग को लेकर विपक्ष ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी की. सीपीआई एमएल, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों ने नीतीश कुमार से पूरे मामले पर जवाब मांगा.

बुधवार को सदन की कार्यवाही रही संतोषजनक
हालांकि बुधवार को सदन की कार्यवाही संतोषजनक रही थी. अध्यक्ष ने भी खुशी जाहिर करते हुए 52 प्रश्नों के उत्तर में कहा कि इसकी सब जगह प्रशंसा हो रही है. उन्होंने गुरूवार यानि आज भी बीते कल की तरह ही सदन में शांति बने रहने की बात कही थी. दूसरी ओर सरकार को आज परिवहन विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बजट की अनुमति विधानसभा से लेनी है.

सदन में उठा फर्जी राशन कार्ड का मामला
विधानसभा में उठा फर्जी राशन कार्ड का मामला भी उठाया गया. आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा कि 9 लाख 57 हजार राशन कार्ड फर्जी हैं. इनमें से सिर्फ लगभग 2 लाख 12 हजार फर्जी कार्ड ही रद्द किए जा सके हैं. जिसपर खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने जबाव दिया कि सभी फर्जी राशन कार्ड धारियों का राशन रोक दिया गया है. लेकिन आरजेडी विधायक ने इस जवाब का विरोध किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा अगर सबूत है तो सरकार मामले की जांच कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details