बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानसभा में गूंजा फर्जी राशन कार्ड का मामला, मंत्री बोले- चल रही है जांच - information and public relations department

सदन में फर्जी राशन कार्ड को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा. जिसपर मंत्री मदन सहनी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया.

फर्जी राशन कार्ड को लेकर विपक्ष का हंगामा

By

Published : Jul 11, 2019, 3:13 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में आज फर्जी राशन कार्ड को लेकर जमकर हंगामा हुआ. प्रश्नकाल में आरजेडी के भाई वीरेंद्र के सवाल पर खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने जो जवाब दिया उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ. विपक्षी दल के सदस्यों ने फर्जी राशन कार्ड के नाम पर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की बात कही और इसमें अधिकारियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया.

RJD को मिला कांग्रेस का साथ
इस पूरे विवाद में कांग्रेस के सदानंद सिंह और अवधेश सिंह ने आरजेडी सदस्यों का साथ दिया. हंगामा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने हस्तक्षेप किया और सदस्यों से कहा कि अगर मामले में सबूत है तो सरकार इसकी जांच करवाएगी. उनके हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ.

फर्जी राशन कार्ड को लेकर विपक्ष का हंगामा

चल रही है जांच- मंत्री मदन सहनी
खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि अब तक 3 लाख फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. 7 लाख राशन कार्ड को चिन्हित कर उनकी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इसपर आरजेडी के सदस्यों ने कहा मंत्री का जवाब सही नहीं है. बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है. आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने कहा है कि राशन कार्ड के माध्यम से चल रही दुकानों में बड़े पैमाने पर अनियमितता है. इसके बाद भी सरकार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसकी जांच की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details