पटना: भारत और चीन की बीच चल रहे मनमुटाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने 59 चीनी मोबाइल ऐप को पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया है. विपक्षी दलों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. विपक्ष का कहना है कि अगर भारत चीन को माकूल जवाब देता है तो विपक्ष सरकार के हर फैसले के साथ है.
'चीन को मिले प्रोजेक्ट भी बंद कर देने चाहिए'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सरकार के इस कदम को सराहा. उन्होंने कहा कि चीन से आनेवाली दूसरी वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ मोबाइल ऐप को ही क्यू प्रतिबंधित किया जा रहा है. हम केन्द्र सरकार से मांग करते है की चीन को मिले प्रोजेक्ट भी बंद कर देने चाहिए.