बिहार

bihar

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य बजट से विपक्ष नाराज, राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग - rjd

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सदन ऑर्डर में नहीं था. फिर भी गैरकानूनी तरीके से स्वास्थ्य विभाग के मांग को स्वीकृत कर लिया गया.

अवधेश प्रसाद सिंह

By

Published : Jul 18, 2019, 7:36 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का बजट पेश किया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों ने मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की. इसी बीच विधानसभा के अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के बजट को स्वीकृत कर दिया.

विपक्ष ने किया हंगामा
बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूरे विभाग का लेखा-जोखा पेश किया. लेकिन विपक्ष मंगल पांडे की इस्तीफे की मांग पर अड़ा रहा. था विपक्षी सदस्यों चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा किया. साथ ही सदन की कार्यवाही को भी बाधित किया.

अवधेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

नाराज आरजेडी और कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट भी किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सदन ऑर्डर में नहीं था. फिर भी गैरकानूनी तरीके से स्वास्थ्य विभाग के मांग को स्वीकृत कर लिया गया. कांग्रेस ने पूरे मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details