पटना:बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का बजट पेश किया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों ने मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की. इसी बीच विधानसभा के अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के बजट को स्वीकृत कर दिया.
विपक्ष ने किया हंगामा
बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूरे विभाग का लेखा-जोखा पेश किया. लेकिन विपक्ष मंगल पांडे की इस्तीफे की मांग पर अड़ा रहा. था विपक्षी सदस्यों चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा किया. साथ ही सदन की कार्यवाही को भी बाधित किया.