पटना:पीएमसीएच में नाबलिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष का कहना है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर ऐसे राज्य का हाल क्या होगा.
'सुशासन का ये कैसा हाल'
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में 15 साल की बच्ची के साथ जब अस्पताल का गार्ड ऐसी हरकत करे तो समझिए कि सुशासन का कैसा हाल है.
'महिला वार्ड में पुरुष गार्ड क्यों'
हम प्रवक्ता ने कहा कि सरकार दावा करती आ रही है की किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि महिला वार्ड में महिला गार्ड को तैनात करना चाहिए था, लेकिन वहां पुरुष गार्ड क्या कर रहा था.
इसे भी पढ़ें-PMCH के आइसोलेशन वार्ड में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गार्ड गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी निशाना
विजय यादव ने कहा कि आपके डीजीपी लंबे-लंबे दावे करते हैं कि किसी को नहीं छोडे़ंगे, लेकिन जब भी सरकार दावा करती है,उसी वक्त बड़ी घटना घट जाती है. हम प्रवक्ता ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी हमला बोला.
स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल- विजय यादव
हम प्रवक्ता ने कहा की राज्य के स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है. अस्पताल में कहीं डॉक्टर तो कहीं गार्ड ऐसी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं. इसके बावजूद मंगल पांडे दावा करते है कि हॉस्पिटल का सिस्टम ठीक है. तो फिर वो ही बताएं कि अस्पतालों में घटना कैसे घट रही है.
इसे भी पढ़ें-PMCH दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, थाना प्रभारी से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था भी फेल
वहीं आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा की बिहार में जिस तरह कानून व्यवस्था फेल है वैसे स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह से फेल है. इसका जीता-जागता प्रमाण कई मौकों पर मिला है. गया के अस्पताल में महिला के साथ डॉक्टर का महिला के साथ दुष्कर्म करना हो या फिर पीएमसीएच में नाबालिग के साथ गार्ड का दुष्कर्म करना. इसके बावजूद सुशासन बाबू की नींद नहीं टूट रही है. इससे साफ हो गया है की राज्य में ना तो कानून व्यवस्था ठीक है और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था.