बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ढाई घंटे तक बंद रहा पटना एयरपोर्ट का रनवे, कई विमानों को किया गया डायवर्ट - Jai Prakash Narayan International Airport

अग्निशमन वाहन के फंसे रहने के कारण कई विमानों को रनवे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. वाहन को रनवे से हटने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया. हालांकि विमानों के देर से आने का सिलसिला जारी है.

पटना एयरपोर्ट

By

Published : Sep 18, 2019, 7:00 PM IST

पटना: जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को करीब ढाई घंटे के लिए रनवे को पूरी तरह से बंद रखा गया. इस दौरान न किसी विमान ने टेकऑफ किया और न ही लैंड किया. साथ ही चार विमानों को भी डायवर्ट किया गया.

डायवर्ट की गई फ्लाइट

फंसा था अग्निशमन वाहन
दरअसल, देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण रनवे पर अग्निशमन वाहन बुरी तरह से फंस गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला गया. अग्निशमन वाहन के फंसे रहने के कारण कई विमानों को रनवे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. वाहन को रनवे से हटने के बाद परिचालन सामान्य हो पाया. हालांकि विमानों के देर से आने का सिलसिला जारी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

डायवर्ट की गई फ्लाइट:

  • बेंगलुरु से आ रही फ्लाइट करीब आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर हवा में चक्कर लगाती रही.
  • एटीसी ने विमान को रांची एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया.
  • दिल्ली और मुंबई से आने वाले विमानों को रांची और लखनऊ डाइवर्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details