बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द - पटना न्यूज

भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर जयनगर स्पेशल 20 अगस्त को रद्द रहेगी. 20 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर साहिबगंज स्पेशल रद्द रहेगी. पढ़िए पूरी खबर

भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

By

Published : Aug 20, 2021, 1:00 AM IST

पटना: भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के मालदा मंडल (Malda Division) में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जमालपुर साहिबगंज रेलखंड के मध्य रेल पुल के निकट पानी के बढ़ते जलस्तर (Rising Water Level) को देखते हुए. यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा (Passenger Safety And Security) के मद्देनजर इस रेलखंड पर संचालित की जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया. कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें-मालदा मंडल में भारी बारिश के कारण, 6 ट्रेन रद्द, 4 के रूट बदले गए

रद्द की गई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर जयनगर स्पेशल 20 अगस्त को रद्द रहेगी, भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर मुजफ्फरपुर स्पेशल 20 अगस्त को रद्द रहेगी. मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर भागलपुर स्पेशल 20 अगस्त को रद्द रहेगी. 20 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर साहिबगंज स्पेशल रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें-मां के सामने 4 साल की बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत, पसरा मातम

20 अगस्त को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज दानापुर स्पेशल रद्द रहेगी. 20 अगस्त को जमालपुर से प्रस्थान करने वाली 03487जमालपुर किऊल पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
किऊल से प्रस्थान करने वाली 03488 किऊल जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 20 अगस्त को रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका जसीडीह झाझा के रास्ते चलेगी. गया से प्रस्थान करने वाली 03024 गया हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग क्यूल झाझा आसनसोल खाना जंक्शन के रास्ते चलेगी, भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02335 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग बांका जसीडीह झाझा क्यूल के रास्ते चलेगी.

ये भी पढ़ें-भारी बारिश के चलते पूर्व मध्य रेलवे के मालदा मंडल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग कटिहार बरौनी बाईपास के रास्ते चलेगी. मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03429 मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग कटिहार बरौनी बाईपास के रास्ते चलेगी. भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03401 भागलपुर दानापुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.

ये भी पढ़ें-बाढ़ की चपेट में आया भागलपुर का यह रेल पुल, गार्डर को छू रहा गंगा का पानी, कई ट्रेनें रद्द

ये भी पढ़ें-हवाई जहाज की तरह रेलगाड़ियों में भी होंगे एल्यूमीनियम कोच, मिलेगी रफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details