बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस इफेक्ट! 13 मार्च से अगले आदेश तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित - Child Development Project Officer

आईसीडीएस के सहायक निदेशक की ओर से बिहार के सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह आदेश जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान पहले की तरह ही सिर्फ गर्म पका हुआ भोजन और टीएचआर का वितरण नियम के मुताबिक किया जाएगा.

आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित
आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित

By

Published : Mar 12, 2020, 10:46 PM IST

पटना: बिहार में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 13 मार्च से अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 13 मार्च से अगले आदेश तक स्थगित रहेगा.

टीएचआर का होगा वितरण
आईसीडीएस के सहायक निदेशक की ओर से बिहार के सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह आदेश जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान पहले की तरह ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सिर्फ गर्म पका हुआ भोजन और टीएचआर का वितरण नियम के मुताबिक किया जाएगा.

कोरोना वायरस से सावधानी के लिए उठाया कदम!
आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित रखने की वजह को लेकर विभाग की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है. माना जा रहा है की कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने सावधानी बरतते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन फिलहाल स्थगित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details