बिहार

bihar

ETV Bharat / city

IGIMS में ओपीडी सेवा बहाल, NMC बिल के विरोध के साथ-साथ ड्यूटी भी निभा रहे डॉक्टर

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानि आईजीआईएमएस के डॉक्टरों की यह मुहिम काबिले तारिफ है. एनएमसी बिल के विरोध में उन्होंने ओपीडी सेवा को निरस्त नहीं की है और विरोध के साथ अपना काम भी जारी रखा है.

IGIMS में ओपीडी सेवा बहाल

By

Published : Aug 3, 2019, 5:09 PM IST

पटना: एनएमसी बिल के विरोध में राज्य के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानि आईजीआईएमएस में ओपीडी सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. यहां इमरजेंसी के साथ-साथ ओपीडी सेवा भी बहाल है. सभी डॉक्टर अपने क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि एनएमसी बिल का विरोध जारी रहेगा लेकिन, हम चाहते हैं कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इसीलिए हमने यह कदम उठाया है.

IGIMS में ओपीडी सेवा बहाल

ओपीडी सेवा बहाल
राजधानी स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान यानि आईजीआईएमएस के डॉक्टरों की यह मुहिम काबिले तारीफ है. एनएमसी बिल के विरोध में उन्होंने ओपीडी सेवा को निरस्त नहीं की. यहां राज्य के कई जिलों से लोग इलाज के लिए आते हैं. यहां सभी विभागों के अलग-अलग वार्ड हैं और स्वास्थ्य की सभी सेवाएं मौजूद है. ओपीडी सेवाएं बंद करने पर बाहर से आए हुए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डॉक्टर कर रहे एमएनसी बिल का विरोध
बता दें कि पूरे राज्य के डॉक्टर एनएमसी बिल का विरोध कर रहे हैं. इस बिल का सबसे ज्यादा विरोध मेडिकल के छात्रों ने किया है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में तस्वीर थोड़ी अलग है क्योंकि यहां डॉक्टर एनएमसी बिल का विरोध के साथ साथ अपना काम भी करते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details