नीतीश सरकार के एक साल: रिपोर्ट कार्ड की जगह शराबबंदी वाले बिहार में 'मौत' पर समीक्षा करेंगे CM
नवंबर 2021 तक बिहार में जहरीली शराब के 14 मामले आ चुके हैं. अगर इनमें मरने वालों की बात करें तो 66 लोग पहले मरे थे, गोपालगंज और बेतिया में जिन 20 लोगों की मौत हुई है, अगर उसे जोड़ दिया जाए तो मौत का आंकड़ा करीब 85 हो जाता है.
सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'
नीतीश सरकार का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) कुछ बदले-बदले नजर आए. कभी सत्ता के साथ दिखे तो कुछ मुद्दों पर विपक्ष का साथ दिया. कुछ मुद्दों पर विपक्ष ने नीतीश का साथ दिया तो कुछेक पर सदन से लेकर सड़क तक विरोध किया.
RJD ने बुलाई बैठक, BLA और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर जुटेंगे जिलाध्यक्ष और MLA
आरजेडी (RJD) ने बीएलए (BLA) और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर अहम बैठक बुलाई है. इस दौरान पार्टी कार्यालय में तमाम जिलाध्यक्ष और विधायक शामिल होंगे
बिहार से लगे इंडो-नेपाल बॉर्डर बना अवैध कारोबार का अड्डा, आतंकी भी उठा रहे हैं फायदा
इंडो-नेपाल सीमा भारत में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने का अड्डा बनता जा रहा है. खुले बॉर्डर का फायदा उठाकर आतंकी व अराजक तत्व भारत में इंट्री लेते हैं. इससे उत्पन्न होने वाले खतरों से निपटने के लिए ठोस एक्शन प्लान जरूरत है
पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस
पटना में गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में नये-नये खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि इन ठगों का गिरोह पूरे देश में फैला हुआ था. तकनीकी का इस्तेमाल कर ये ठग भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे.