बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BPSC CDPO मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरें फॉर्म - ETV Bihar News

बीपीएससी के सीडीपीओ की मेंस परीक्षा (BPSC CDPO Exam) 8 और 9 नवंबर होगी. इसके लिए चयनित उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्या है पूरी प्रक्रिया आगे पढ़ें...

cdpo Etv Bharat
cdpo Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 6:01 AM IST

पटना :बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के मेंस परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते (CDPO Mains exam) हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तिथि 7 अक्टूबर है. सीडीपीओ मेंस की मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 और 9 नवंबर 2022 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - BPSC CDPO Exam: सीडीपीओ की परीक्षा, यहां जानें सारी जानकारी



55 सीडीपीओ के रिक्त पदों को भरा जाएगा :बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बीपीएससी ने सीडीपीओ के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें 883 उम्मीदवार सफल हुए हैं. यही उम्मीदवार मेंस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 55 सीडीपीओ के रिक्त पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.


कितना देना होगा शुल्क? : बताते चलें कि बीपीएससी के सीडीपीओ की मुख्य परीक्षा में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹200 का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹50 का आवेदन शुल्क देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details