बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश सरकार का एक साल... पास या फेल? सुन लीजिए मंत्री जी का जवाब - nda sarkar ke ek sal

16 नवंबर को नीतीश सरकार के एक साल पूरा हो रहा है. इस पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोगों ने जनता से जो भी वादा किया था, उसे एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

mantri
mantri

By

Published : Nov 15, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 5:18 PM IST

पटना:नीतीश सरकार ( CM Nitish Kumar ) के एक साल 16 नवंबर को पूरा हो रहा है. नीतीश सरकार ( Nitish Government ) में NDA-1 और एनडीए टू में हर साल रिपोर्ट कार्ड जारी होता रहा लेकिन अब यह सिलसिला बंद हो गया है. नीतीश सरकार के 1 साल पूरा होने पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ( Rural Development Minister Shravan Kumar ) का दावा है कि हम लोगों ने जो वादा जनता से किया था, उसे एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. 7 निश्चय वन के अधिकांश कार्य पूरा हो चुके हैं, जो शेष बचे हैं उसकी भी राशि जारी हो गई है. वहीं सात निश्चय टू पर हम लोग काम शुरू कर दिया है.


दरअसल, 16 नवंबर को नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के साथ शपथ लिया था. एक साल पूरा होने पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है. लोगों को रोजगार मुहैया कराने से लेकर खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय टू पर काम शुरू है, जिसे हम लोगों ने चुनाव में जनता से वादा किया था. विपक्ष की ओर से कई तरह के आरोप लगाने पर श्रवण कुमार का कहना है कि विपक्ष का काम ही है आरोप लगाना. हम लोगों ने रोजगार सृजन पर पूरा जोर दिया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- मेरे खिलाफ बोल कर पब्लिसिटी हासिल करते हैं कुछ लोग

श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में ही 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है, जिससे एक करोड़ परिवार जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर विपक्ष किसको रोजगार कहता है, सरकारी नौकरी को या व्यापार को ?

एख साल पूरा होने पर शराबबंदी की विस्तृत समीक्षा किए जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि समीक्षा होती रही है लेकिन विस्तृत समीक्षा हो रही है तो इसमें कई चीजों पर चर्चा होगी. अगर कुछ कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा और आगे और क्या कुछ किया जाए, उस पर फैसला होगा.

ये भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'

बता दें कि एनडीए में 4 दल है और सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है. बीजेपी के 74 विधायक हैं तो वही जदयू दूसरी बड़ी पार्टी है जदयू के विधायकों की संख्या 45 हो गई है. हम और वीआईपी के चार-चार विधायक हैं. एक निर्दलीय का भी समर्थन प्राप्त है. कुल मिलाकर 128 विधायकों का एनडीए सरकार को समर्थन है.

हाल में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत से एनडीए नेताओं में उत्साह भी है. हालांकि सरकार अपने एक साल पूरा होने पर कोई रिपोर्ट कार्ड इस बार जारी नहीं करेगी लेकिन अभी कई वादे पूरा करना है. हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा भी पूरा करना है, जिस पर काम चल रहा है. इसके अलावा 20 लाख रोजगार सृजन का वादा किया गया था तो उस पर भी अभी बहुत काम करना है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details