बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अरे बाप रे बाप! कार में हेलमेट पहन कर नहीं बैठा तो ₹1000 का चालान काट दिया

पटना में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने अजीब कारनामा किया है. कार में सवार राजधानी के एक वकील साहब पर हेलमेट नहीं पहनने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

helmet in car
helmet in car

By

Published : Aug 10, 2021, 4:24 PM IST

पटना:बिहार पुलिस (Bihar Police) भी कभी-कभी कमाल करती है. इस कमाल की चर्चा काफी जोर-शोर से दूर-दूर तक होती है. वैसे भी बिहार पुलिस का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर से पटना पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. दिमाग चकरा जायेगा आपका.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में धांधली करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार, भाई धराया

हुआ यह है कि राजधानी पटना के कंकड़बाग में ट्रैफिक चेक पोस्ट पर तैनात एक पुलिसकर्मी (Patna Traffic Police) ने कार में सवार पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के वकील प्रकाश चंद्र अग्रवाल का चालान काट दिया है. चालान काटना कोई नयी बात नहीं है, शायद ही किसी व्यक्ति का इससे पाला न पड़ा हो. लेकिन पटना के उस ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ऐसा काम किया है जिससे वह सुर्खियों में आ गया है.

दरअसल, वकील प्रकाश चंद्र अग्रवाल अपनी कार से कोर्ट जा रहे थे. इसमें नया कुछ नहीं है, वे वकील हैं तो कोर्ट जायेंगे ही. लेकिन कमाल और कारनामा यह है कि कोर्ट जाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी ने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहनने को लेकर 1000 रुपये का जुर्माना कर उन्हें रसीद थमा दिया.

ये भी पढ़ें: Patna News: क्राइम कंट्रोल को लेकर पटना SSP ने थानेदारों की लगाई क्लास

बताया जाता है कि वकील प्रकाश चंद्र अग्रवाल का ड्राइवर राहुल पटेल कार चला रहा था. ड्राइवर ने सीट बेल्ट लगा रखी थी परंतु वकील साहब ने ऐसा नहीं किया था. इस वजह से कंकड़बाग के समीप ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका. कागजात मांगे, जांच की. सभी कागजात सही मिलने के बाद 1000 रुपये का चालान काट दिया गया. यहां तक तो सब ठीक था.

अब वकील साहब के चौंकने की बारी थी. जब जुर्माने की रसीद उनके हाथों आयी तो वे देखकर अचंभित हो गये. हेलमेट नहीं पहनने को लेकर उनका जुर्माना कटा था. उन्होंने सोचा कि क्या ट्रैफिक पुलिस के नए नियमों में कार सवार का भी हेलमेट भी पहनना अनिवार्य है? इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से की है. हालांकि इस मामले में अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस कारनामे के बाद जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उस ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details