पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव के शिवम ढाबा के सामने गंगा दियारा में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान पछियारी मलाई गांव के रहने वाले सजन तांती के रुप में हुई है. परिजनों ने शव को एनएच 31 पर रखकर प्रदर्शन किया.
गंगा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, लोगों ने NH-31 पर शव को रखकर किया प्रदर्शन - one person drowned in ganga diara
बाढ़ पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए आ रही थी, तब ही रास्ते में ग्रामीणों ने कचहरी चौक के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. लोग इस दौरान हंगामा करने लगे.
ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया
बताया जा रहा है कि जब बाढ़ पुलिस शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आ रही थी, तभी रास्ते में ग्रामीणों ने कचहरी चौक के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. लोग इस दौरान हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच बाढ़ पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह शव को अपने कब्जे में लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
गंगा में डूबने से हुई मौत
सदर अस्पताल में बाढ़ थाना के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 32 वर्षीय सजन तांती की मौत गंगा में डूबने से हुई है. हालांकि ऐसी अफवाह फैली थी कि मलाही के पास गंगा दियारा में एक व्यक्ति की मौत काफी ज्यादा शराब पीने से हो गई है. बाढ़ पुलिस ने गंगा में डूबने से मौत होने की पुष्टि की है.