बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटनाः BSRTC की बस ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी की मौत

पटना चिड़ियाघर के समीप बीएसआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने एक स्कूटी में धक्का मार दिया. इससे स्कूटी सवार मां बेटी हादसे का शिकार हो गयी. बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा

By

Published : Dec 11, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 11:17 AM IST

पटना: बिहार में पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार की तरफ से आ रही बीएसआरटीसी की सरकारी बस ने एक स्कूटी सवार मां बेटी को रौंद डाला (Road Accident in Patna). ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ. अस्पताल में बेटी ने दम तोड़ दिया. वहीं, इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई. शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है. बस ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो की मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

पटना के चिड़ियाघर के पास राजा बाजार की तरफ से आ रही बीएसआरटीसी की सरकारी बस ने स्कूटी सवार मां बेटी को रौंद डाला. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि युवती काफी दूर तक बस से टकराकर सड़क पर घिसटती रही. घटना से महज कुछ दूरी पर गश्त कर रही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. भाग रही बस को रोका. बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही घटनास्थल पर लहूलुहान पड़ी मां बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतकों की पहचान शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के सीडीए कॉलोनी की रहने वाली चित्रा (19 वर्ष) और उनकी मां के रूप में हुई है.

पटना में चिड़ियाघर के पास सड़क हादसे में एक युवती की मौत

फिलहाल इस मामले में शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि यातायात थाने ने बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में बस के ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 12, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details