पटना: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जहां पटना एम्स प्रशासन चौकस है. वहीं कोरोना से पटना एम्स (AIIMS Patna) में एक शख्स की मौत हो गई. समस्तीपुर के देउरी घाट निवासी 45 वर्षीय रामाशीष यादव (Ramashish Yadav) की कोरोना (Corona) से मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं एक मरीज का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-पटना एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू, मरीजों को मिली बड़ी राहत
बिहार हेल्थ विभाग के अनुसार विगत 24 घंटे में कुल 1 लाख 55 हाजर 804 कोरोन सैम्पल की जांच की गई है. अबतक कुल 7 लाख 15 हजार 894 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में COVID-19 के एकटीव मरीजों की संख्या 106 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.63 है.
बताते चलें कि कुछ दिनों से कोरोना से मौतों का सिलसिला थम चुका था. लोग कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंतित हैं. तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है. सभी अस्पतालों में लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए सारी तैयारी की जा रही है. वैसे में पटना एम्स में कोरोना से मौत होना ठीक नहीं है.
बता दें कि राजधानी स्थित पटना एम्स (AIIMS Patna) में सोमवार से इमरजेंसी सेवाएं (Emergency Service) शुरू हो गई हैं. कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या में लगातार कमी आने के कारण एम्स प्रशासन ने निर्णय लिया है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद पटना के फुलवारी स्थित एम्स में इमरजेंसी सेवा पर रोक लगा दी गई थी.