बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तंत्र मंत्र के नाम पर पटना की किशोरी से फरीदाबाद में दुष्कर्म, एक गिरफ्तार - ईटीवी न्यूज

तंत्र-मंत्र से आर्थिक तंगी दूर करने के नाम पर पटना की किशोरी से फरीदाबाद में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के कहने पर ही पीड़िता आरोपित बाबा के चंगुल में फंसी थी. उसे फरीदाबाद ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस मामले में पुलिस एक युवक से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

rape
rape

By

Published : Apr 4, 2022, 7:36 AM IST

पटना:तंत्र-मंत्र सेपरिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का झांसा देकर पटना की किशोरी से फरीदाबाद में दुष्कर्म (Patna teenager molestation case) मामले में राजीव नगर थाने की पुलिस एक युवक से पूछताछ कर रही है. किशोरी को आरोपित बाबा तक पहुंचाने में प्रियंका नाम की एक महिला की भूमिका सामने आई थी. उसे पुलिस गिरफ्तार (One arrested in Patna teenager molestation) कर जेल भेज चुकी है.

आरोप है कि प्रियंका के कहने पर ही किशोरी पूजा-पाठ के लिए बाबा तक पहुंची थी. राजीव नगर थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि पीड़‍िता के बयान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. वहीं, इस मामले में फिलहाल हिरासत में लिया गया युवक एक अंडा दुकानदार है. वह प्रियंका का राजदार बताया जाता है.

आरोपित बाबा की पहचान में जुटी पुलिस: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. आरोपित बाबा सहित अन्य की पहचान की जा रही है. छानबीन के बाद पुलिस की एक टीम फरीदाबाद जाएगी. किशोरी के साथ फरीदाबाद तक गई दूसरी लड़की से पुलिस संपर्क करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है. आरोपित प्रियंका के मोबाइल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं.

ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी दूर करने का लालच देकर 'बनारस के बाबा' ने लूटी किशोरी की अस्मत

कुछ युवतियों के शिकार होने का संदेह: किशोरी को झांसा देकर आरोपित बाबा तक पहुंचाने में प्रियंका अकेले नहीं है. संदेह है कि प्रियंका ने कुछ अन्य युवतियां को भी शिकार बनाया है. पुलिस के हाथ कुछ मोबाइल नंबर लगे हैं. इन नंबरों से ही आरोपित पीड़िता से संपर्क कर रहे थे. पुलिस तीनों नंबरों के कॉल डिटेल खंगाल रही है. इसमें एक मुख्य आरोपित बाबा का नंबर है. बताया जाता है कि एक नंबर फर्जी आईडी पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना का 'बदतमीज' थानेदार! सामने आया महिला के साथ बदसलूकी का VIDEO

कमरे में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म:पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. राजीव नगर की एक दोस्त की परिचित महिला ने उसे बाबा के बारे में बताया. उसने कहा था कि बाबा के पास पूजा कराने के बाद घर आर्थिक स्थिति सुधर जायेगी. वह और एक अन्य लड़की उस महिला के झांसे में आ गईं. दोनों ट्रेन से मुगलसराय गईं. वहां सात-आठ लोग पहुंच गए. उसके बाद उसे फरीदाबाद बाबा तक ले जाया गया. वहां पर उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रख दिया गया. उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया गया.

प्रसाद में खिलाया नशीला पदार्थ:पीड़‍िता ने पुलिस को बताया कि फरीदाबाद में जिस बाबा के पास उसे ले जाया गया था, वह वहां पर एक मकान में रह रहा था. घर के भीतर पूजा-पाठ के लिए स्थान बना हुआ था. उसे पूजा के नाम पर वहां बैठाया गया. उसके बाद उसे प्रसाद खाने को दिया गया. प्रसाद में नशीला पदार्थ मिला हुआ था जिससे वह बेहोश हो गयी. वहां पर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया. उसके बाद उसे वापस बनारस लाया गया जहां से वह किसी तरह भागकर पटना पहुंची.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details