पटना:बिहार में 24 घंटे में 3306 कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोनाके एक्टिव मरीजों की संख्या 35,129 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 84 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 6015 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 695726 है, जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 655850 है. पिछले 24 घंटे में 6015 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 4746 मरीजों की कोरोना से मौतहो गई है.
मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 313 मामले बेगूसराय से सामने आए हैं. वहीं पटना में 285 मरीज मिले हैं. इसके अलावा समस्तीपुर में 237, पूर्णिया में 202, मुजफ्फरपुर में 171, गोपालगंज में 148, कटिहार 166, सिवान में 114, सुपौल में 104 और दरभंगा मे 102 मरीजों की पहचान हुई है.
रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत
राज्यभर में पिछले 24 घंटे में कुल 1,44,105 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 94.27 प्रतिशत दर्ज किया गया है.